
दुर्ग।बेरोजगारों को ठगने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर मंत्रालय में चपरासी और बाबू के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपियों ने ऐसे ही कई बेरोजगारों से 70 लाख की धोखाधड़ी की थी। पिता-पुत्र ने ठगी के पैसोें से प्लाट भी खरीदा है। वहीं, तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह घटना पुलिस चौकी अंजोरा की है। पीड़ित संतराम देशमुख 54 वर्ष निवासी ग्राम चिरवार जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जुलाई 2022 को आरोपी भेषराम देशमुख के सरकारी स्टाफ क्वार्टर वेटनरी कालेज ग्राम अंजोरा में आरोपी मेषराम देशमुख, रविकांत देशमुख, अपने सांथी अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोपी ने खुद को बड़े-बड़े अधिकारियों से जान-पहचान बताया। आरोपी ने पीड़ित को नौकरी लगाने के नाम पर 5,00,000 ठगे व अन्य लोगों से भी इसी तरह नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया।




