
राजिम मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ब्रेजा कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 25 फीट नीचे सरगी नाले में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को फौरन प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है।
घटना में कार का अगला टायर फटने की वजह से वाहन असंतुलित होकर नाले में जा गिरा। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो बिलाईगढ़ भटगांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड काफी तेज थी और टायर फटते ही ड्राइवर कार पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।