
एमपी। इंदौर शहर पुलिस ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी और सेंधमारी की वारदातों के आरोप में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी 15 से अधिक चोरी की वारदातों में संलिप्त थे और चोरी के पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रयागराज घूमने गए थे. महाकुंभ मेले का आनंद लेने के बाद जब वे ट्रेन से लौटे, तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.दरअसल, इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं. चार अलग-अलग घरों में सेंधमारी की शिकायत पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया.