Featureछत्तीसगढ़

Corona संक्रमण की रफ़्तार में आई कमी, मिले 135 संक्रमित…

रायपुर (CGVARTA). Corona संक्रमण के मामलों में राहत की खबर आई है। छत्तीसगढ़ में 16 अप्रैल को 135 मरीज मिले। इसके बाद Corona के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1841 हो गई है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी, जिसके बाद आज कमी आई है। हालांकि को-मॉर्बिडिटी के साथ एक मरीज की मौत भी हुई है।

Corona संक्रमण के मामले में आई कमी

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है। बीते 24 घंटे में बिलासपुर जिले से 23 मरीज मिले हैं जो फिलहाल प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। दुर्ग से 20, कोंडागांव से 19, सरगुजा से 12, रायगढ़ से 12, रायपुर से 11, बलौदाबाजार से 7, राजनांदगांव से 5, सूरजपुर से 4, धमतरी से 4 और दंतेवाड़ा जिले से 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। कुछ जिलों में कुछ मामले मिले हैं, बलरामपुर में 4 मरीज, बेमेतरा से 2, महासमुंद से 2, बालोद जिले से 2, कबीरधाम से 2, कोरिया से 1 और नारायणपुर जिले से 1 मरीज की पुष्टि हुई है। लेकिन, अभी भी संक्रमण के मामले हैं और सभी लोगों को सतर्क रहने और सरकार की दिशा निर्देशों का पालन करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button