
रायपुर। राज्योत्सव मैदान में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान खनिज विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने किया। उन्होंने विभाग द्वारा प्रदर्शित नवीन तकनीकों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर पवन साय ने एनटीपीसी बचेली द्वारा प्रस्तुत वर्चुअल रियल्टी प्रदर्शन का भी अवलोकन किया और इसे खनन क्षेत्र में तकनीकी नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

				
					





