Featureछत्तीसगढ़

सीएम साय ने नेतृत्व में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार

नईदिल्ली। बी.ई.ई. द्वारा प्रायोजित सोसाईटी ऑफ एनर्जी इंजीनियर्स एण्ड मैनेजर्स-सीम द्वाराआयोजित 9वें नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट आवार्ड समारोह में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रिय स्तर पर सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली राज्य नामित एजेंसी State Designated Agency-SDA के रूप में इस वर्ष हेतु Star Performance Award श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) को पूरे भारत देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, तथा गुजरात राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (जेडा) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में क्रेडा को ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियॉं हासिल की गई है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी (क्रेडा) राजेश सिंह राणा द्वारा उक्त अवार्ड सीम् से प्राप्त किया गया। इस अवसर पर क्रेडा से जे.एन. बैगा, कार्यपालन अभियंता एवं निहार रंजन साहू, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर भी मौजूद रहे।
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी भारत सरकार की PAT परियोजना के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 44 औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रदेश में लगभग 2.2 मिलियन टन ऑफ ऑयल इक्वीवेलेंट (MTOE) ऊर्जा की बचतकर लगभग 6.67 मिलियन टन का कार्बन उत्सर्जन कम किया गया है।इस परियोजना के तहत प्रदेश के उद्योगों को कुल दस लाख से भी अधिक एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट ब्यूरो ऑफ एफिसिएंसी के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।इसी क्रम में क्रेडा द्वारा 100 से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम इंजीनियर्स एवं आर्कीटेक्ट हेतु आयोजित किये गये हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में ऊर्जा दक्ष उपकरणों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुल 76 ग्रामों को मॉडल ऊर्जा दक्ष ग्रामों में विकसित किया गया है।इसी तरह 68 स्वास्थ्य केन्द्रों को मॉडल ऊर्जा दक्ष स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। स्कूली छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रतिजागरूक करने के उद्देश्य से क्रेडा द्वारा 601 से भी अधिक ऊर्जा क्लब का गठन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button