
पेयरिंग रैक के (18238 अमृतसर-बिलासपुर छ. ग. एक्सप्रेस) अत्यधिक विलंब से चलने के कारण कल 08 मई 2024 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर,बिलासपुर से 05 घंटे देरी से अर्थात 12.30 बजे रवाना होगी। इसीप्रकार दिनांक 08 मई 2024 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी, कोरबा से 04 घंटे देरी से अर्थात दोपहर 15.33 बजे रवाना होगी।