
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी की एक हैरान करने वाली कोशिश का पर्दाफाश किया है। दुबई से फ्लाइट AI-996 से आए एक भारतीय यात्री के पास से 170 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे उसने बड़ी चालाकी से एक प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन के नीचे छिपा रखा था।
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। जब यात्री ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी कस्टम टीम ने पहले से मिली सूचना के आधार पर उस पर नजर रखी। जांच के दौरान उसके बैग को एक्स-रे मशीन से स्कैन किया गया, जिसमें संदिग्ध आकृतियां दिखाई दीं। इसके बाद की गई तलाशी में बोतल के कैप के नीचे गोल आकार में छिपाया गया सोने का टुकड़ा बरामद हुआ।
कस्टम विभाग ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, तस्करी के ऐसे नए-नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन सतर्कता के चलते ज्यादातर मामलों का समय पर खुलासा किया जा रहा है।




