
पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे निर्देशित फिल्म ‘योद्धा’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में एक फौजी का रोल निभाया, जो स्पेशल फोर्स का सदस्य है। सिनेमाघरों में फिल्म की शुरुआत धीमी रही। शैतान से कड़ी टक्कर मिलने से फिल्म की रफ्तार काफी धीमी रही, लेकिन अब फिल्म को ओटीटी पर जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
दर्शक सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का लुत्फ अमेजन प्राइम पर उठा सकते हैं। प्राइम वीडियो ने हाल ही में, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘योद्धा’ का पोस्टर शेयर करके फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग अनाउंस की है।