घरों को करायें इस कलर में पेंट.... दिखेगा ख़ास

लिविंग रूम इस एरिया के लिए आप एक्वा मिंट, फ्रेंच वेनिला, एमराल्ड ग्रीन या सफेद रंग चुन सकते हैं. अगर आप नियमित रंगों की ओर जाना चाहते हैं तो आप ग्रे, ब्लू या बेज रंग चुन सकते हैं

डाइनिंग रूम डायनिंग रूम को आरामदायक के साथ-साथ ऊर्जा के भरपूर बनाना चाहते हैं तो आप लाल और पीले रंग चुन सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि डायनिंग रूम बड़ा दिखे तो आप चमकीले रंग जैसे हरा, पीला, पर्पल चुन सकते हैं

बच्चों के कमरे की दीवारों के लिए पेल पिंक, बेबी ब्लू या फिर पीले रंग के सॉफ्ट टोन्स बच्चों के कमरे के लिए सबसे मशहूर रंग हैं

किचन की दीवारें:   किचन के लिए वाइट, ग्रे, यलो और ग्रीन कलर्स मुफीद होते हैं. ये रंग किचन को और चमकीला बनाएंगे

बाथरूम में लगाएं ऐसे रंग बाथरूम में कोई भी ठंडे रंग जैसे ब्लू, ग्रीन या क्रीमी वाइट का उपयोग कर सकते हैं. अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो ग्रे और प्योर वाइट भी कुछ अन्य विकल्प हैं

पूजा घर के लिए इस दीवार पेंट कलर का प्रयोग करें पूजा घर के दीवारों में ऐसा रंग होना चाहिए जिससे शांति एवं सुकून आए. दीवारों पर सफेद, लैवेंडर, बीज, लाइट पीला या पेगिंग का इस्तेमाल करे

घर के एंट्रेंस में इस रंग का प्रयोग करें दीवारों मैं हल्के रंग का इस्तेमाल करने से प्रवेश एरिया खुला लगता है