जब बच्‍चे पूछें क्‍या सांता क्‍लॉज सच असली में होता है?, तब पैरेंट्स को क्या करना चाहिए?

अगर बच्‍चा पूछें कि सांता असली में होता है, तो सबसे पहले आप उससे प्रश्‍न पूछें कि वे ऐसा क्‍यों पूछ रहे हैं। क्‍यों जानने से आपको अपना जवाब तय करने में और अपना विवेक का उपयोग करने में मदद मिल सकती है।

इस सवाल पर आपके बच्‍चे का रिएक्‍शन यह बताएगा कि वह सही जवाब सुनने के लिए तैयार है या नहीं। अगर पेरेंटस के रूप में आपको लगता है कि इसका सही जवाब बच्‍चे के लिए नुकसानदायक है, तो आप बात को पलट सकते हैं, लेकिन झूठ बोलना सही नहीं है।

बच्‍चे ना सुनने से डरते हैं। बेहतर है आप कोई जवाब देने के बजाय उन्‍हें खुद सांता बनने के लिए कहें। पूछें कि क्‍या वे सांता बनकर दोस्‍त या भाई बहनों को गिफ्ट देना चाहेंगे। बच्‍चों के लिए यह अनुभव काफी मजेदार होता है। ऐसे में वे भूल जाते हैं कि सांता असली होता है या नहीं।

अगर बच्‍चा आपसे पूछे कि क्‍या सांता असली है, तो उसे सच्‍चाई के करीब ले जाएं। उसे बताएं कि काफी साल पहले वह हमारी तरह ही एक इंसान था। लेकिन अब हर कोई उनकी याद को जीवित रखने के लिए सांता क्‍लॉज बन जाता है। जो अच्‍छी बात है।