बिलासपुर। शराब दुकानों के पास खुले चखना दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया था इसी तारतम्य में 8 अप्रैल को पुराना बस स्टैण्ड शराब दुकान के पास संगीता भोजनालय के नाम से राजेश उर्फ गोलू पासी निवासी टिकरापारा बिलासपुर द्वारा संचालित चखना दुकान को नगर निगम जोन क्रमांक-04 दल के साथ थाना तारबाहर पुलिस के द्वारा सील बंद कराया गया । उक्त चखना दुकान दार गोलू पासी के विरूद्ध थाना तारबाहर पुलिस द्वारा आबकारी एवं मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं, तथा उक्त चखना दुकान कारण वहां पर शराबियों का जमावडा रहता था, जिस कारण थाना तारबाहर के प्रतिवेदन के आधार पर नगर निगम दल द्वारा अवैध रूप से संचालित उक्त दुकान को विधिवत सील बंद किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close





