बिलासपुर। बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु मस्तूरी में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जो 3 फरवरी को चौकी मल्हार पुलिस द्वारा आरोपी मंगलू टंडन पिता धुरसाय टंडन उम्र 22 साल निवासी बिनैका चौकी मल्हार जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 66 पौवा देशी प्लेन मदिरा 11.880 लीटर शराब va परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल cg 10 bh 0485 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी मंगलू टंडन पिता धुरसाय टंडन उम्र 22 साल निवासी बिनैका चौकी मल्हार जिला बिलासपुर (छ.ग.)