इन राशियों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मेष राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस दिन परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। सोमवार को नया व्यवसाय आपके लिए लाभकारी रहेगा। इस दिन आपको अपनी आय बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होने की संभावना है। इस दिन स्वास्थ्य भी ठीक ही रहेगा, हां, हल्की-फुल्की खांसी जरूर इस दौरान आपको परेशान कर सकती हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
वृषभ राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन वृषभ राशि के जातकों को परिचित का सहयोग मिलेगा। वहीं यदि आप किसी कार्य क्षेत्र में अपना कोई नया व्यवसाय खोल सकते हैं, तो मुमकिन है आपको लाभ प्राप्त हो। आज के दिन आप अपने परिचित के सहयोग से अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे, साथ ही आपको व्यापार क्षेत्र में नए अवसर भी प्राप्त होंगे। जिससे आपको लाभ तो मिलेगा ही वहीं इस दिन कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है। सोमवार के दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही आपकी संतान की शादी विवाह के संबंध जुड़ सकते हैं।
मिथुन राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। यह दिन इनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। सोमवार को जहां स्वास्थ्य थोड़ा उपर नीचे रहेगा। वहीं किसी अपने के रूखे व्यवहार से आपका मन परेशान रहेगा। उचित होगा कि सोमवार के दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और साथ ही सामने वाले की बात को समझने की कोशिश करें। ध्यान रहे सोमवार के दिन बिना बात को समझे गुस्सा न करें, इसके अलावा इस दिन व्यापार में थोड़ा सा सावधान भी रहे। क्योंकि इस दौरान आपके सहयोगी आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।
कर्क राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। उचित होगा कि इस दिन अपने आस पड़ोस या किसी सगे संबंधी से वाद विवाद में न पड़ेें नहीं तो, आप व्यर्थ के झगड़े में उलझ सकते हैं। वहीं यदि आप कोई नया विशेष कार्य करने पर विचार कर रहे हैं तो, अभी कुछ समय के लिए अपना ये फैसला टाल दें नहीं तो,आपको हानि हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। साथ ही आज के दिन व्यापार में कोई नया जोखिम भी न उठाएं।
सिंह राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। इस दिन आपको किसी प्रकार की दिक् कत नहीं होगी। सोमवार के दिन आप किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिनका मार्गदर्शन आपके लिए लाभकारी रहेगा। आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार में आपको लाभ के अलावा आज के दिन परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। साथ ही कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं।
कन्या राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। इस दिन आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होने के साथ ही आपको जीवनसाथी का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि आप पार्टनरशिप में कोई नया व्यापार खोलना चाहते हैं तो, उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा, साथ ही आपको आर्थिक मदद भी मिल सकती हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही आज किसी बात को लेकर आपका मन थोड़ा सा शांत रहेगा।
तुला राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन तुला राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक ही रहेगा। आपके सगे संबंधियों के साथ पुराने विवाद आज सामने आ सकते हैं। व्यापार को लेकर यदि आप कोई नया निर्णय लेना चाहते हैं तो, थोड़ा सोच समझ कर लें। पार्टनरशिप में व्यवसाय थोड़ा सोच समझ कर करें नहीं तो, आपका पार्टनर आपको परेशानी में डाल सकता है, जिससे धन की हानि संभव है। साथ ही सोमवार के दिन आपको वाणी पर संयम रखना होगा और थोड़ी सी भी स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।
वृश्चिक राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत ही भाग दौड़ वाला रहेगा। आर्थिक तंगी समाप्त होगी। जिस कार्य के लिए आप बहुत दिनों से परेशान हो रहे थे, आज आपका वह काम जल्द ही पूरा होता दिखाई दे रहा है। आज मित्रों से सावधान रहे क्योंकि आपको किसी अच्छे घनिष्ठ मित्र से कोई धोखा मिल सकता है। व्यापार में जोखिम भरे कार्य करने से बचें व कोई धन का बड़ा लेनदेन ना करें। आज के दिन आपको जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
धनु राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। कोई विशेष कार्य पूरा होने से मन खुश रहेगा। आपके परिवार में उत्साह रहेगा। किसी पार्टी जैसी जगह पर सोमवार के दिन आपको आपका कोई पुराना मित्र मिल सकता है। आज के दिन कोई नया कार्य आपको लाभ देगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में खुशी का माहौल क बीच आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं।
मकर राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मकर राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा। इस दिन व्यापार करने वाले जातक भारी लाभ पा सकते हैं। आपके लिए आज उन्नति के अवसर खुलेंगे, वहीं यदि आर्थिक स्थिति की बात करें तो,सोमवार को धन लाभ के बीच आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो सकती है। अपने करियर को लेकर आज आप किसी नये कार्य की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं, जो काफी कामयाब रहेगी। इस दिन परिवार का हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन कुभ राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस दिन आप किसी भी बात पर कोई क्रोध ना करें साथ ही अपनी वाणी पर भी कंट्रोल में रखें। किसी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे, कारण यह है कि वाद-विवाद की स्थिति किसी बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। संतान की ओर से आपका मन खुश रहेगा। शाम होते-होते आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके अलावा सोमवार को धन के संबंध में रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे साथ ही किसी अतिथि का आगमन भी हो सकता है।
मीन राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मीन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस दिन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इसीलिए जरा सी भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक को अवश्य दिखाएं। आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने के साथ ही अपनी वाणी पर संयम रखें। ध्यान रहे आज क्रोध पर नियंत्रण नहीं रखने से कोई बनता हुआ बड़ा काम बिगड़ सकता है, जिससे आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उचित होगा कि विवाद में ना पड़ें।