इस ओटीटी प्लेट फार्म में रिलीज होगी सलमान खान की Tiger 3
सलमान खान के दीवानों के लिए खुशखबरी है। अब उनकी लेटेस्ट फिल्म Tiger 3 आप घर बैठे आसानी से देख सकेंगे। इसके लिए आपको थियेटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसकी आधिकारिक घोषणा आज ही की गई है।
शनिवार (6 जनवरी 2024) को इंस्टा में जानकारी शेयर की गई है कि सलमान खान की टायगर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। तो जानकारी के लिए बता दें कि ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह ‘Tiger 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी. हिंदी के अलावा आप फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी देख सकते हैं. अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।
बता दें की Tiger 3 12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने बेहद प्यारा दिया. फिल्म पांच हफ्तों तक सिनेमाघरों में रही और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 285 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.