छत्तीसगढ़

कमिश्नर ने लोगों से पूछा हो रही सफाई, जवाब मिला हां

रायपुर। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा प्रतिदिन निरंतर निगम क्षेत्र में साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, जनसुविधाओं में सुधार लाने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं वार्डो का नगर निगम स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्यो की समीक्षा कर स्थल पर सुधार त्वरित रूप से करने निर्देश दे रहे है।
निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 1 के वार्डो में सफाई व्यवस्था के स्थल निरीक्षण के दौरान स्वतः नागरिको से सफाई के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया । आयुक्त ने लोगो से पूछा की क्या यहां सफाई आपके क्षेत्र में हो रही है, नागरिको ने कहा कि 2 दिन पहले ही यहां सफाई हुई है, सफाई हो रही है। आयुक्त ने जोन 1 जोन कमिष्नर एन.आर. चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता गजाराम कंवर सहित जोन अधिकारियों को कहा कि सफाई सतत माॅनिटरिंग करते हुए वार्डो में अच्छी तरह करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाये । आयुक्त ने संत कबीर दास वार्ड के गोगांव क्षेत्र के बाजार में पहुंचकर वहां की सफाई की व्यवस्था देखी । उन्होने बाजार को निरंतरता से इसी प्रकार स्वच्छ बनाये रखने कहा ।
आयुक्त ने जोन 1 के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के तिलक नगर सियान सदन की व्यवस्था देखी एवं व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए अच्छी तरह व्यवस्था प्रषासनिक तौर पर निरंतरता से वरिष्ठ नागरिको को शासन की मंषानुसार दिलवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया । आयुक्त ने वार्ड 18 के क्षेत्र में नगर निगम द्वारा हाल में निर्मित बैडमिंटन कोर्ट परिसर की व्यवस्था का अवलोकन किया । आयुक्त ने जोन कमिष्नर को परिसर में शीघ्र ओपन जिम उपकरण जनउपयोग हेतु लगवाने एवं टेबल टेनिस खेल की नागरिको को सुविधा टेबल लगाकर प्रदान करने के निर्देष दिये ।
आयुक्त ने जोन 1 के संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के गोगांव क्षेत्र में रेल्वे अंडरब्रिज के पास नगर निगम के वेंडिंग जोन स्थल का निरीक्षण किया एवं 20-25 गुमटियों को वहां एक ही रंग की एकरूपता रखकर गुमटियां संबंधित व्यवसायियों को देने एवं स्थल पर सी अथवा यू आकार में वेंडिंग जोन को जनहित में जनसुविधा हेतु शीघ्र सुव्यवस्थित करवाने के निर्देष दिये। ताकि आमजनों को वेंडिंग जोन की जनसुविधा मिल सके एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण सहित क्षेत्र में सुंदरता कायम की जा सके। उल्लेखनीय है कि आयुक्त ने सभी अपर आयुक्तों , जोन कमिष्नरों को रायपुर जिला कलेक्टर के निर्देषानुसार वार्डो में सफाई सहित विभिन्न मौलिक जनसुविधाओं के संबंध में जनषिकायतो का स्थल पर त्वरित निदान कर सफाई व्यवस्था सुधारने निरंतर वार्डो में अभियान सक्रियता से चलाने के जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आवष्यक निर्देष दिये है।

Related Articles

Back to top button