मेष – इस राशि के लोग सहयोगात्मक गुणों का विकास करें क्योंकि अंतरिक्ष में चल रही ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपका सपोर्टिव होना जरूरी है। व्यापार वर्ग किसी भी बड़े परिवर्तन अथवा नवीन व्यापार को स्टार्ट करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े। युवा वर्ग को यदि आज के दिन कोई सुझाव नहीं मिल रहा है, तो शांत रहते हुए समाधान खोजे। बच्चों के स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए उनकी मदद करते हुए उनका मार्गदर्शन करें। सेहत में पीठ में दर्द अधिक रह सकता है, इसलिए बैक एक्सरसाइज करते रहे निश्चित रूप से आराम मिलेगा।
वृष – वृष राशि के लोग अपनी बातों को मुखरता के साथ करें, क्योंकि संवादहीनता दूसरों के सामने असभ्य और अहंकारी छवि बना सकती है। व्यापारी वर्ग को गवर्नमेंट अधिकारी, पिता के मित्र और ज्ञानी लोगों के संपर्क में रहना है, इनके साथ संबंध मजबूत रहे इस बात का भी ध्यान रखना है। युवा वर्ग रूठे हुए पार्टनर को मनाते हुए नजर आएंगे, अच्छा होगा कि आप माफी की शुरुआत किसी पसंदीदा तोहफे से करें। ग्रहों की नकारात्मक स्थिति घरेलू सामंजस्य को प्रभावित कर सकती हैं। स्वास्थ्य में बाएं हाथ का ध्यान रखना है, मोच या चोट लगने की आशंका है।भारी सामान उठाते समय खास अलर्ट रहें।
मिथुन – इस राशि के जो लोग कार्यस्थल पर मैनेजमेंट का काम संभालते है, उनके लिए दिन कुछ चुनौतीपूर्ण हो सकता है। शत्रु इस समय एक्टिव है, इसलिए व्यापारी वर्ग को भी एक्टिव रहते हुए अपने काम करने है। पार्टनर से मिलने के लिए यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं, मेल मिलाप के चक्कर में जरूरी कामों को होल्ड पर न रखें। पारिवारिक संबंधों में स्वार्थी रवैया न अपनाएं, सभी से मिलजुलकर रहें और सहयोग करें। सेहत में यदि प्राणायाम करते रहेंगे तो छोटी मोटी बीमारियां स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी।
कर्क – कर्क राशि के लोग ऑफिस में तनाव ग्रस्त या अतिरिक्त थकावट महसूस करेंगे, लेकिन ध्यान रहे कार्य में कोई कोताही नहीं बरतनी होगी। व्यवसाय में हानि की आशंकाएं बनी हुई है, इसलिए व्यवसाय में आज के दिन बड़ी राशि निवेश करने से बचना है। जिन युवाओं का प्रेम प्रसंग है, वह शादी जैसे बड़े निर्णय ले सकते हैं। पार्टनर को शादी का प्रस्ताव दे सकते हैं। परिवार के बड़ों के साथ विनम्र होकर बात करें, जब वह बात कर रहें है तो उस समय मौन ही रहें, उनकी बातों को बीच में काटने की कोशिश तो बिलकुल न करें। सेहत की बात करें तो बदले मौसम के कारण अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी।
सिंह – इस राशि के जो लोग छुट्टी पर हैं, तो हो सकता है न चाहते हुए भी कुछ समय ऑफिशियल काम को देना पड़ जाएं। व्यापारी वर्ग को नेटवर्क मजबूत रखना है, काम के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में एक्टिव रहें। युवा वर्ग का सामाजिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा, आप अपने आस-पास पेड़-पौधे की देखरेख और घर की गार्डनिंग कार्यों की जिम्मेदारी ले सकते हैं। परिवार के लोगों का आपके प्रति जो बिगड़ा रवैया था, उसमे कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सेहत अच्छी रहने वाली है साथ ही उत्तम भोजन का आनंद भी उठाएंगे।
कन्या – कन्या राशि के लोगों को यदि कोई ऑफिशियल जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो उसमें लापरवाही न करें, भले वह कार्य साधारण सा हो। ग्रहों की स्थिति बिगड़े संबंधों को सुधारने वाली चल रही है, इसलिए पार्टनरशिप में यदि खट्टास थी, तो उसमें भी अब सुधार होगा। युवा वर्ग को पढ़ाई में हेल्प करनी है, फिर चाहे वह छोटे भाई बहन हो या आस-पास के पड़ोस के बच्चे हो। इस समय आपको दान पुण्य वाले कार्य करने पर जोर देना है, यदि संभव हो तो किसी गरीब बच्चे को क्षमतानुसार वस्त्रों का दान करें। स्वास्थ्य में अचानक सिर दर्द व उलझन की समस्या हो सकती है, यदि धूल मिट्टी वाली जगह पर जाते है तो जी मिचलाना जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।
तुला – इस राशि के लोगों पर कार्यभार बढ़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों का भी सहयोग आपको मिलेगा। व्यापारी वर्ग स्टॉक मेंटेनेंस को लेकर अलर्ट रहें क्योंकि गुड्स सार्टेज होने की आशंका है। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का सम्मान करना होगा, साथ ही पढ़ाई पर भी एकाग्रता बनाए रखनी चाहिए। जो लोग दूर स्थानों पर हैं उन्हें परिवार वालों से फोन पर संपर्क बनाए रखना चाहिए। सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य है, हां बस एक बात का ध्यान जरूर रखें कि दिनचर्या किसी भी सूरत में भंग न होने पाए।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जो लोग पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकील है, उन्हें अच्छे क्लाइंट मिलने की संभावना है। जो लोग हार्ड वेयर से संबंधित कारोबार करते हैं, उनको अधिक मुनाफे के बारे सोच कर माल डंप नहीं करना चाहिए अन्यथा माल फँस सकता है। युवा वर्ग को खुद को अंडर कॉन्फिडेंस बिल्कुल नहीं करना है, बल्कि तेज गति से सभी कार्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें। घर में यदि इस राशि के छोटे बच्चे है तो उनकी सेहत पर नजर रखें, क्योंकि उनके बीमार होने की आशंका है। हेल्थ में नींद न आने की वजह से थकान व चिड़चिड़ाहट महसूस करेंगे।
धनु – इस राशि के लोग मन को संतुलित रखें, इससे मानसिक शांति की अनुभूति होगी, जिसका असर काम में भी देखने को मिलेगा। जो व्यापारी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कार्य करते हैं, उनके कार्य गति पकड़ेंगे। विद्यार्थी वर्ग की मित्रों के साथ ज्ञानवर्धक बातों पर चर्चा हो सकती है, जिन लोगों की बोर्ड परीक्षा है उन्हें पढ़ाई पर फोकस करना है। घर में यदि कोई सदस्य नाराज हैं, तो उनको मनाने में कोई कसर न छोड़े गिफ्ट देकर नाराजगी दूर कर सकते हैं। सेहत में कब्ज की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ेगा इसलिए गुनगुने पानी का सेवन अधिक करें।
मकर – मकर राशि के लोगों को बॉस की ओर से पेंडिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। नया व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे है, तो उसमें भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। युवा वर्ग की बात करें तो हालात को देखते हुए अपने नैतिक मूल्यों के साथ कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं। परिवार में दूसरों से सुनी-सुनाई बातों पर यकीन न करें, अन्यथा विवाद हो सकता है। ग्रहों की स्थिति देखते हुए ऑथराइटिस से परेशान मरीज अपना विशेष ध्यान रखें।
कुंभ – कुंभ राशि के नौकरी पेशा से जुड़े लोग कठोर परिश्रम कर रहे ,हैं तो आज रेस्ट को महत्व दें, ग्रहों की स्थिति आराम करना चाहती है। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का कारोबार करने वाले लोग अच्छा लाभ कमा सकते हैं, अपने कारोबार का विस्तार करें। प्रेमी-प्रेमिका के बीच यदि तनाव चला है, तो उन बातों पर चर्चा करके मतभेदों को दूर करें। पारिवारिक बाते घर के बाहर न जाएं, इसलिए इसे किसी बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचना है। सेहत की बात करें तो यदि आप नसों से संबंधित रोगों से परेशान चल रहे थे, तो अब उसमें आराम मिलेगा।
मीन – इस राशि के लोगों के सहकर्मी कमियों को उच्चाधिकारियों के सामने प्रमुखता से रखने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे लोगो से सचेत रहे। जो लोग व्यापार के क्षेत्र में हैं, उनको व्यापारिक राजनीति में सक्रिय रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी। युवा वर्ग को अनजान व्यक्ति की बातों में आने से बचना है। मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, इसका आनंद लेना चाहिए, अधिक वर्क लोड न हो तो परिवार के साथ समय व्यतीत करें। हेल्थ में पैरों की केयर करें महिलाओं को इसकी खूबसूरती की ओर तो ध्यान देना ही है, साथ ही चोट से भी बचाना है।