अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी आगामी फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। वहीं, मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक भी लॉन्च कर दिया है। इस गाने में विद्युत एक लोकल ट्रेन पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के टाइटल ट्रैक को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस से भरपूर यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।