रजनीकांत अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम एक्शन-थ्रिलर फिल्म वेट्टैयन से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार के साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी दिखेंगे। यह फिल्म 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।
एडवांस बुकिंग हुई शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर शहरों में प्री-बुकिंग उपलब्ध है और इस फिल्म की टिकटें तेजी से बिक रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म प्री-बुकिंग में रिकॉर्ड बनाएगी। केरल राज्य में भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फ्राइडे मैटिनी नाम के ट्विटर पेज की रिपोर्ट की मानें तो केरल में रजनीकांत अभिनीत इस एक्शन फिल्म की प्री-सेल से करीब 50 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। साथ ही, बताया गया है कि राज्य में अभी तक करीब 26,000 टिकटें बिक चुकी हैं।
पुलिस के किरदार में दिखेंगे रजनीकांत
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ा दी थी। फिल्म में रजनीकांत पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। दोनों सितारों के अलावा इसमें फहद फाजिल और राणा दग्गुबाती भी हैं।