क्राइमछत्तीसगढ़

चूल्हा लगा गैस सिलिंडर लेकर ट्रेन से यात्रा, गिरफ्तार

बिलासपुर। चूल्हा लगा गैस सिलिंडर लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा, डिटेक्टिव विंग ने पकड़ा है। उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। मामला शनिवार शाम का है। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक एसके मिंज, आरक्षक आलोक कुमार एवं नीरज कुमार बिलासपुर रेलवे स्टेशन की जांच कर रहे थे।

प्लेटफार्म नंबर चार-पांच में टीम जांच कर रही थी, तभी शाम 6:46 बजे 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस पहुंची। उसी समय एक युवक ट्रेन से उतरा। संदेह के आधार पर उसके पास रखे बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान बैग के अंदर से घरेलू गैस सिलिंडर सिंगल बर्नर चूल्हा सेट मिला। यह ज्वलनशील सामान में आता है। इसलिए उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीलकंठ मनहर निवासी ग्राम लाटा अमोरा, थाना पथरिया, जिला मुंगेली बताया। उसने यह भी बताया कि गैस सिलिंडर संबंलपुर में किराया का मकान लेकर फैक्ट्री में काम करता है। आज वह अपने घर मुंगेली आया है। सिलिंडर भरा हुआ था। नियमों का उल्लंघन करने के अपराध में उसके खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 153, 164 तहत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button