दो बसें आपस में टकराईं, 12 की मौत
भुवनेश्वर। भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। यह दुख सड़क दुर्घटना गंजम के दिगपहांडी के पास देर रात हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे स्थानीय और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पातल पहुंचाया गया। घायलों को इलाज बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज हो रहा है। ओडिशा सरकार ने पीड़ितों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 नाबालिग शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बरहमपुर में एक स्थानीय मिनी बस और ओएसआरटीसी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें 12 लोगों की जान चली गई। यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले के दिगहांडी इलाके से सामने हुई है।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।