रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जोरों पर है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर जब्त किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 27 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल 11 जून को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत होटल कोटयार्ड मेरियेट के बाजू वाली गली में दो युवक ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताये हुलिये के युवकों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपेश चन्द्राकर एवं सूर्यप्रकाश शाही निवासी रायपुर बताया। दोनों की तलाशी लेने पर उनकी पेन्ट के जेब में ब्राउन शुगर मिली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 27,000/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा नगर में अपराध क्रमांक 352/2023 धारा 21ए नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
दीपेश चंद्रा पिता देव चंद्रा उम्र 26 साल निवासी सिमरन हाईट्स बी/205 महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
सूर्यप्रकाश शाही पिता उदय प्रकाश शाही उम्र 29 साल निवासी गोरखपुर हरैया थाना चोरी चोरा जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश
हाल पता : म.नं. डी/54 खनिज नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।