बिहार। नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया। कुछ ही देर में समर्थन की चिट्ठी लेकर CM आवास पहुंचेंगे BJP विधायक। इसके बाद एनडीए की सरकार गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक, शाम चार बजे नीतीश कुमार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूचना ये भी है कि पीएम मोदी से फोन पर बात के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफे का फैसला लिया।
नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया
नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। सुबह 11 बजे बड़े नाटकीय घटनाक्रम में नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया इसी के साथ उन्होंने एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का दावा पेश किया।