Automobile
प्रधानमंत्री ने श्री राम भजन साझा किए
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तीन श्री राम भजन साझा किए।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः
“रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है, वो अभिभूत करने वाली है।”
“रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है।”
“यहां भार्गवी वेंकटराम जी द्वारा प्रभु श्री राम पर एक तमिल भजन की सुमधुर भक्तिमय प्रस्तुतिहै।”