बीच सड़क पर कर रहे थे डांस, पुलिस ने सिखाया सबक
रायपुर। आधी रात को बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर डांस करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने इन युवकों को सबक सिखाया। युवकों ने कान पकड़कर माफ़ी मांगी और ऐसा फिर दुबारा नहीं करने का वादा किया।
दरअसल 10-11 जून की दरम्यानी रात्रि थाना खम्हारडीह क्षेत्र के शंकर नगर स्थित दूरदर्शन केन्द्र के सामने मुख्य मार्ग में अपनी गाड़ी खड़ी कर कुछ युवक यातायात बाधित कर रोड में डांस कर रहे थे, जिसका एक विडियो भी वायरल हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम ने विडियों में दिख रहे वाहनों और व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी शुरू की। पतासाजी के दौरान वाहन मालिक-चालक संजय सिंह राजपूत पिता जयहिन्द सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी ओलम्पस जिम के पास थाना सिविल लाईन रायपुर, निखिल एस. पिल्ले पिता सुरेश के. पिल्ले उम्र 23 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना खम्हारडीह रायपुर के विरूद्ध धारा 283 भादवि., मोटर व्हीकल एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही उनके 5 साथियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।