राष्ट्रीय
भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला
भजन लाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वसुंधरा राजे ने ही भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया था.
कौन हैं भजन लाल शर्मा
भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है.
भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री. भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे. और सीधे मुख्यमंत्री बनेंगे.