अंतरराष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया, जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब

दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला गया। इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 209 रन से विशाल अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC चैम्पियन बन गई है। वहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाली पहली टीम है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम भी है।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत का यह फैला बेहद खराब साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेवीस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से पहली पारी में 469 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 रन और स्टीव स्मिथ 268 गेंद में 121 रन की शानदार पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 296 रन ढेर हो गई थी। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेली थी। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 48 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन लांच के बाद पारी घोषित की और भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया है। यह लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट के इतिहास्स में सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक था। लेकिन फिर भी भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भारत कोई न कोई चमत्कार करेगा और इस लक्ष्य को पाने कि कोशिश करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम एक बार फिर ताश के पत्तों कि तरह बिखर गई।

दूसरी पारी में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित और गिल ने 41 रन की साझेदारी की, लेकिन 18 रन के निजी स्कोर पर गिल विवादित तरीके से आउट हो गए। इसके बाद रोहित भी 43 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार बने। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन साझेदारी की और भारतीय टीम मैच में बनी हुई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 164 रन था। विराट कोहली 44 और रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे थे।

लेकिन आखिरी दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। 179 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। विराट कोहली 78 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की और बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा। इसके तुरंत बाद रवींद्र जडेजा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। बोलैंड ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

212 रन के स्कोर पर भारत को बहुत बड़ा झटका लगा। पहली पारी में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे 108 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद शार्दुल ठाकुर को नाथन लियोन ने डक पर आउट किया।

220 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा। उमेश यादव 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसी के साथ लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत हार गया और ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बन गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार, स्कॉट बोलैंड ने तीन, मिचेल स्टार्क ने दो और पेट कमिंस ने एक विकेट झटके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button