छत्तीसगढ़मनोरंजन

मटकी फोड़ आयोजन में कई राज्यों से पहुंची गोविंदा की टोलियां, विजेता को 5.50 से अधिक का पुरस्कार

रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर स्थित दही-हांडी मैदान में सबसे बड़ा मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। पिछले 13 सालों से लगातार हो रहा है। इस बार झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के लगभग 26 टोलियाें ने हिस्सा लिया। विजेता टोली को प्रथम इनामी राशि 5 लाख 71 हजार रुपए दिया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. आज के कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से ज्यादा की भीड़ रही। मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया, कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड एवं उड़ीसा समेत कई राज्यों से भी गोविंदा टोलिया प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची। इस वर्ष भी विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख 51 हजार रुपए दिए गए।

Related Articles

Back to top button