Automobile

राजेश मूणत के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा का आंदोलन 25 को

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला रायपुर शहर जिला अंतर्गत सभी चारो विधानसभा में कांग्रेस विधायक और सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है। विगत दिनों रायपुर ग्रामीण और उत्तर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय घेर कर स्थानीय कांग्रेसी विधायक के खिलाफ आंदोलन किया गया। स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेतृत्व की नाकामियों, निरसता और व्याप्त भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। दक्षिण विधानसभा में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर चक्का जाम किया गया था और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था।

रायपुर शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में रविवार को विभिन्न विषयों को लेकर बैठको का दौर चला। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। मूणत ने जिला पदाधिकारियों और पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सभी को धरना संबंधित जानकारी दी एवं दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आगामी 25 जुलाई मंगलवार दोपहर 1 बजे कांग्रेस सरकार और विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरेंगे। रायपुर शहर जिला अंर्तगत निवासरत सभी भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से राजेश मूणत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम पैदल मार्च करते हुए रायपुर जिला कलेक्टर का घेराव करने पहुंचेंगे। बकौल मूणत हम 5000 लोगो के साथ कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचेंगे। विधानसभा में निवासरत जनता त्रस्त है हमारे साथ सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं अपितु स्थानीय नागरिक भी इस घेराव में शामिल होंगे जिसमे विशेष मांगे पट्टे की मांग , प्रधानमंत्री आवास के वंचित हितग्राही , वृद्धा पेंशन , बिजली बिल हाफ का झूठा वादा , अपराध का बढ़ता ग्राफ , नशा माफिया , भू माफिया पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही, संपत्ति कर माफ का झूठा शगूफा, माताओं बहनों से शराबबंदी का झूठा वादा करके हर क्षेत्र में अहाते खुलवा कर हर क्षेत्र का माहौल ही खराब कर दिया गया है। ऐसे सैकड़ों विषय है जिसमे कांग्रेस और विधायक की निरसता खुल के दिखाई देती है सिर्फ फोटो खिंचवाने के अलावा कोई अन्य कार्य नही है।

Related Articles

Back to top button