Featureछत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी से क्रेडा अध्यक्ष एवं सीईओ ने की मुलाक़ात, सौर ऊर्जा के कई योजनाओं पर सार्थक चर्चा

रायपुर। भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी के साथ क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी एवं सीईओ राजेश सिंह राणा ने छत्तीसगढ़ के क्रेडा संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सार्थक बैठक हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कंपोनेंट बी अंतर्गत किसानों के लिए 20,000 सोलर पंप स्वीकृत करने तथा कंपोनेंट ए एवं सी के संबंध में आग्रह पत्र भी केन्द्रीय मंत्री को सौंपा। साथ ही अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान पी-एम- जनमन योजना अंतर्गत 1578 घरों के सौर विद्युतीकरण हेतु राशि की स्वीकृति, जियोथर्मल पावर प्रोजेक्ट अंतर्गत ग्राम तातापानी, जिला बलरामपुर में परियोजना के क्रियान्वयन, छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्टेडियम में ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) अंतर्गत घरों के सौर विद्युतीकरण तथा अन्य विषयों में विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने सहजता पूर्वक सारे विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर एमएनआरई के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button