रायपुर (CGVARTA). छत्तीसगढ़ के बस्तर में 140 किलोमीटर रावघाट से जगदलपुर रेल परियोजना (Rowghat project) का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए जुलाई में रावघाट परियोजना पर काम रावघाट और जगदलपुर दोनों ओर से एक साथ शुरू होगा।
Rowghat project के साथ इस रेल लाइन पर भी होगा काम
इसके साथ ही धमतरी नेरो गेज को ब्रॉड गेज में बदलने के लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू होगा। दोनों ही कार्यों की मंजूरी रेल मंत्रालय से मिल गया है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने इस स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार और भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का आभार माना है।