दंतेवाड़ा (CGVARTA). दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सली हमले (naxalite attack)में 11 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने डीआरजी जवानों के काफिले को निशाना बनाया। नक्सलियों ने विस्फोट करके जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए। कई घायल हैं।
Check Also
Close





