
जांजगीर-चांपा जिले के कोटमी सोनार गांव में दीपावली की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पटाखा फोड़ने के मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बाल मुकुंद सोनी के रूप में हुई है, जो अपनी बुजुर्ग मां के साथ गांव में रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात पटाखों की तेज आवाज से बाल मुकुंद की मां को नींद में परेशानी हो रही थी। इस पर बाल मुकुंद ने बाहर जाकर कुछ युवकों से पटाखा फोड़ने से मना किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ, लेकिन वह युवक कुछ देर बाद वहां से चले गए।
अगली सुबह बाल मुकुंद की खून से लथपथ लाश उसके घर के कमरे में मिली, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस ने मृतक की मां से पूछताछ की है, जिन्होंने शक जताया है कि जिन युवकों से विवाद हुआ था, उन्होंने ही बाल मुकुंद की हत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।





