महासमुन्द। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। साथ ही उक्त वाहनों को अवैध कार्य किए जाने पर खनिज नियमों के तहत नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया कि ग्राम खड़सा में अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी को रविवार रात्रि में सील किया गया। इस दौरान राजस्व और खनिज की टीम मौजूद थी। ज्ञात है कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है और सतत कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close