पेरिस ओलंपिक का रविवार को भव्य समापन समारोह के साथ समाप्ति हो गई। 70 हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में पेरिस की मेयर एने हिडाल्गो ने 2028 के मेजबान अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस के मेयर कैरेन बास को ओलंपिक ध्वज सौंपा। इसके साथ चार वर्ष बाद होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक की उल्टी गिनती शुरू हो गई। आगामी ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुशी जाहिर की है।
लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में 128 सालों बाद क्रिकेट भी शामिल होने जा रहा है। आखिरी बार साल 1900 में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। अब एक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व कप्तान ने ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी पर बात करते हुए कहा- ये हमारे खेल के लिए काफी पॉजिटिव चीज है। मैं पिछले 10 या 15 सालों से जिस भी मीटिंग में जाता हूं तो क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल किया जाना हमेशा से टॉप एजेंडा रहा है। आखिर अब इसमें सफलता मिली है। ये केवल चार साल ही दूर रह गया है। मुझे लगता है इससे अमेरिका में क्रिकेट जमीनी स्तर पर भी काफी प्रचलित होगा। ओलंपिक खेल उन फैंस के बारे में हैं, जो इसे लोकप्रिय बनाते हैं।
दरअसल, अक्टूबर 2023 में मुंबई में आयोजित 141वें ओईओसी सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की आधिकारिक पुष्टि की थी। सत्र से पहले पोंटिंग ने कहा कि यह खेल के लिए सकारात्मक बात होगी। उन्होंने आगे कहा – ओलिंपिक खेलों पर दुनिया के भर के फैंस की नजरें होती हैं। इसके जरिए हमारा खेल नए दर्शकों तक पहुंचेगा। ये खेल के लिए सही मायने में काफी बड़ी बात है।