बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान आज यानी 12 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए उन्होंने मुंबई में पैपराजी से मुलाकात की और उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया।
तस्वीरों में सारा को पैपराजी की मौजूदगी में चॉकलेट केक काटते हुए देखा जा सकता है। केक काटने के बाद अभिनेत्री ने सभी को मिठाइयां भी बांटीं। जन्मदिन पर अभिनेत्री देसी परिधान में नजर आईं। उन्होंने एक सफेद एथनिक सूट के साथ और एक छोटी सी बिंदी भी लगा रखी थी। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इससे पहले सारा को फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। करीना कपूर खान ने सैफ और सारा की एक तस्वीर साझा कर उन्हें बधाई दी। साथ ही, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह इस मौके पर सारा को कद्दू की सब्जी भेज रही हैं। करीना के अलावा सारा को उनकी दोस्त अनन्या पांडे ने भी बधाई दी।
इसके अलावा वह अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में भी काम कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सारा को हाल ही में मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और देशभक्ति थ्रिलर ड्रामा ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में देखा गया था।