‘हेरा फेरी’ वाली कॉमेडी की जानदार तिकड़ी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी इन दिनों एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इसकी एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें तीनों कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि ‘हेरा फेरी-3’ में एक बार फिर ये तिकड़ी कॉमेडी का धमाका लेकर आएगी।
तिकड़ी के फैन्स को मिलने वाला है तोहफा
‘हेराफेरी’ फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से अक्षय की फिर मुलाक़ात हुई है। इस बेहतरीन तिकड़ी के फैन्स को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल सिर्फ ‘हेरा फेरी 3’ ही नहीं, बल्कि अपनी दो और फिल्मों के सीक्वल के लिए साथ आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस तिकड़ी ने हाल ही में मुंबई में एक खास प्रोमो शूट किया है, जिसमें वो तीन फिल्मों के लिए अपने साथ आने की अनाउंसमेंट करेंगे।
फिल्मों चुके हैं तीनों
‘अक्षय, सुनील और परेश सिर्फ हेरा फेरी सीक्वल ही नहीं बल्कि आवारा पागल दीवाना और वेलकम के सीक्वल में भी साथ आएंगे। तीनों के साथ आने को लेकर और इन तीन फिल्मो की डिटेल्स पर अभी काम किया जा रहा है। इन तीनों हिट एक्टर्स का साथ आना कन्फर्म है।
तीनों फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज ही थे
आपको बता दें कि ‘हेरा फेरी’ के अलावा फिरोज ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘वेलकम’ के भी प्रोड्यूसर थे। मगर ‘वेलकम’ में सुनील शेट्टी का कोई किरदार नहीं था। ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘वेलकम’ के सीक्वल में अगर सुनील शेट्टी की एंट्री होती है, तो क्या वो किसी नए किरदार में नजर आएंगे, क्योंकि अक्षय और परेश के अलावा ‘वेलकम’ में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के किरदार भी बहुत पॉपुलर हुए थे। अगर सुनील शेट्टी भी इस जबरदस्त कास्ट में शामिल होते हैं तो यकीनन कॉमेडी का डोज बहुत तगड़ा हो जाएगा।