BNI व्यापार एवं उद्योग मेले का दूसरा दिन, बिलासपुर वासियों ने व्यापार मेले का भरपूर आनंद उठाया
बिलासपुर। बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला, साईंस कॉलेज ग्राउंड में बिलासपुरवासियों एवं आसपास के स्थानों से आनेवाले हजारों दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। बिलासपुर विशिष्ट पहचान बने, व्यापार मेला जिसका 20 वर्षों तक पूरे देश – भर के व्यवसायियों द्वारा इंतजार किया जाता रहा। करोना काल में 3 तीन वर्षों तक नहीं हो सका था। इस व्यापार मेले को पुन: प्रारंभ करने का भागीरथ प्रयास बीएनआई द्वारा किया गया, मेले सिमित के अध्यक्ष डॉ. किरन पाल सिंग चावला एवं संयोजकगण गणेश अग्रवाल, प्रकाश ग्वालानी व अन्य समिति सदस्यों ने केवल 15 दिनों की मेहनत से अपने स्वप्न को साकार कर दिखाया।
एसईसीएल व्यापार मेले में लगे 300+ स्टॉल्स विभिन्न प्रोडक्ट केटेगरी शामिल की गई है। इन स्टॉल्स में ऑटोमोबाईल एवं इवी स्कूटी स्कूल-कोचिंग, अपोलो हॉस्पिटल, फुडजोन में विभिन्न प्रकार स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, हस्तकला, महिला उद्यमियों के स्टॉल विशेष आकर्षक का केन्द्र बने हुए है। डेंटल केयर, आई केयर चेकअप, थैलिसिमिया के मरीजों के लिए रक्तदान जैसे सुविधायें की उपलब्ध कराई गई है।
बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेले में शहरवासियों के मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ मलखम्भ टीम को आमंत्रित किए जिसमें मलखम्भ की अद्भूत करतब देख लोगों उत्साह एवं रोमांच से भर गए । दूरस्थ क्षेत्र से आए बच्चों के करतब ने लोगाें का मन मोह लिया। उनके कोच मनोज ने बच्चों की प्रतिभा एवं मेहनत की तारिफ करते हुए कहा – ये संसाधनों के आभाव में पले हुए बच्चें अपनी मेहनत से इंडिया गॉट टैलेण्ट का आवार्ड जीता है और शीघ्र ही अमेरिका गॉट टैलेण्ट में भाग लेंगे और आशा व्यक्त कि अमेरिका में भी अावार्ड जितकर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेंगे। एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर डॉ. किरण पाल चावल ने विशेष तौर पर बच्चों की प्रतिभा को सराहा।
मुख्य अतिथि अजय यादव, आईजी िबलासपुर ने अपने उद्धबोधन में कहा कि बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला शानदार एवं व्यवस्थित है इससे जनता को नए प्रोडक्टस एवं सेवाओं की जानकारी मिलती है तथा भविष्य में आने वाले नए उत्पादों के बारे में भी जानकारी मिलती है। व्यावसायियों को अपने प्रोडक्ट को जनता से कनेक्ट करने का मंच मिलता है ।
विशिष्ट अतिथि कर्नल टी.पी. कान्ड्रा, वीसी महर्षि विश्वविद्यालय ने आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि भविष्य बिलासपुर जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र देश भर में अग्रणी होगा।
सत्या ऑटोमोबाईल के संचालक एवं छत्तीसगढ़ प्रतिष्ठित उद्योगपति प्रमोद खेड़िया ने आयोजन की प्रसंशा की और ऐसे आयोजनों में हमेशा बिलासपुर ऑटोमोबाईल डिलर एसोशिएशन की सहयोग देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।
बिलासपुर क्रेडाई अध्यक्ष सोहेल हक ने कहा कि कम समय होने के कारण सभी क्रेडाई सदस्य भाग नहीं ले पाएं अगली बार क्रेडाई की टीम के ज्यादा स्टाल्स रहेंगे।
उपस्थित अतिथिगण – मुख्य अतिथि अजय यादव आईपीएस, आईजी, विशिष्ट अतिथिगण प्रमाेद खेडिया कर्नल टीपीएस कांड्रा वाइस चांसलर, महर्षि युनिवर्सिटी, सोहेल हक. अध्यक्ष क्रेडाई, कमल सोनी सभी अतिथियो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया
बीएनआई गिव्हर्स गेन अवार्ड्स आज बिलासपुर शहर के असाधारण उपलब्धि के लिये बीएनआई गिव्हर्स गेन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया, जिनमें 40-50 वर्ष के समूह के लोग शामिल थे। श्री अजय तायल, गौरव शुक्ला सी.वी.आर.यू. के कुलसचिव, हरदेश लोगनी, पायल लाठ, प्रकाश सोंथलिया, क्षमा सिंग, विकास अग्रवाल, साकेत तिवारी, राजीव अग्रवाल, रितिक जायसवाल, हरि नायडू, सी.ए. कपिल सचदेव, अभिषेक विधानी, अविनाश आहुजा, आशीष श्रीवास्तव, जितेन्द्र द्विवेदी, जितेन्द्र कमाविसदार, सैदा बनक, कमल सोनी, आशीष जायसवाल, पानू हलदार, केसव बंसल, डॉ. अंशुमान जैन, विपुल शर्मा, चंचल सलूजा, रितेश टावरी, यदुनंदन प्रसाद वर्मा, संजय रजक, कमल बजाज, धीरज रोहरा, विकास कुकरेजा, डॉ. आराधना दास, विकास चंद्र वर्मा, चुन्नु मौर्य, भारती मोदी, विनोद पांडेय व ममता पांडेय, अभिजीत मित्रा, अर्नब आर राहा एवं जेठू साहू।
आज का कार्यक्रम युवान मैराथन (सुबह -7 बजे ) रिवर व्यू से साइंस कॉलेज ग्राउण्ड, सरकण्डा, पिनाकी जूम्बा – (सुबह – 9 बजे)आरजे शुभम, राईजिंग स्टार (सिंगिंग) ऑडिशन (दोप. 12 से 3 बजे), युवा संवाद – (शाम-5 से 6 बजे) द्वारा सौरभ चतुर्वेदी सर (Delhi IAS Academy) डॉ. ओम माखीजा, युवा इन्फ्लयूएंसर का सम्मान (शाम – 6 से 6.30 बजे) फैशन शो (शाम – 6.30 से) युवा विभूतियों का सम्मान
आज के कार्यक्रम – में मंच संचालन राजीव अग्रवाल एवं अकांक्षा ने किया एवं आभार प्रर्दशन गणेश अग्रवाल जी व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया।