छत्तीसगढ़ का बजट 6 मार्च को, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे पेश…
1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु होगी सदन की कार्यवाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। 1 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र की पूरी तैयारी हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, 6 मार्च को (chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तमंत्री के रूप के रूप में राज्य का बजट पेश करेंगे।
chhattisgarh विधानसभा में होंगी 14 बैठकें
उन्होंने जानकारी दी, सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की शुरुआत होगी। वहीं, तृतीय अनुमान प्रस्तुत किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब तक 1730 सवाल बजट सत्र के लिए लगाये गये हैं। इनमें से 1696 प्रश्न आनलाइन आए हैं। शासकीय संकल्प की 9 सूचना हुई है। 6 मार्च को बजट पेश किये जाने के बाद 7 मार्च से 12 मार्च तक होली की छुट्टी होगी। कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद इस बार बजट सत्र के दौरान सदन में दर्शक दीर्घा आमलोगों के लिए खुला रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के छोटे होने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सत्र और भी बड़ा हो सकता था। ज्यादा से ज्यादा विधायक इसमें भाग लेते तो खुशी की बात होगी। नए विधानसभा को लेकर स्पीकर ने कहा कि कोरोना के कारण सारी चीजें प्रभावित रही।