Featureछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, दिख रहा है भाजपा का डर

नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है भाजपा

नई दिल्ली। पवन खेड़ा को दिल्ली हवाई अड्डे पर जहाज से उतारे जाने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा, पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है। इसलिए हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है।

भूपेश बघेल ने कहा, एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है। पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है।

जयराम रमेश ने कहा, दूसरा नाम अमितशाही :

सांसद जयराम रमेश ने पवन खेड़ा को रोके जाने पर ट्वीट कर कहा कि तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button