Featureछत्तीसगढ़

Y20 समिट और युवा संवाद में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

रायपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले और खेल विभाग मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 25 फरवरी को दोपहर 1.40 बजे रायपुर पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री दोपहर 2 से 3.15 बजे तक रावतपुरा सरकार विश्व विद्यालय, धनेली कैम्पस, रायपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके कार्यक्रम के बाद मंत्री ठाकुर अपराह्न 4.40 से 6.30 बजे तक भारतीय प्रबंधन संस्था न (आईआईएम), रायपुर के Y20 समिट कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करेंगे। आईआईएम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्रीय मंत्री, रात्रि 8.35 बजे नियमित विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button