Featureव्यापार

Dal price आसमान पर पहुंची, जानें अपने शहर का दाम…

नई दिल्ली (cgvarta.com) दाल (Dal price) भी महंगाई से अछूती नहीं रह गई है। इस महीने इसकी थोक कीमत में तीन से दस रुपए प्रति किलो तक की वृद्धि हो चुकी है। यूपी के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में बेमौसम बारिश से कम हुई फसल ने आपूर्ति प्रभावित की है। उधर, बर्मा और दक्षिण अफ्रीका में भी दाल (Dal price) की कीमतें बढ़ी हैं।

Dal price पर एसोसिएशन की राय

दाल एंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता कहते हैं कि यूपी में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि ने दालों की 40 फीसदी फसल को कमजोर कर दिया है। इससे इनकी कीमतों में अभी और इजाफा होने के आसार हैं। यह स्थिति तब है जब सरकार ने चार मार्च को अरहर पर 10 फीसदी ड्यूटी कम कर दी है, फिर भी कीमतों में तेजी बरकरार है।

पांडेयगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि रमजान में चना, मटर की कीमतों में तेजी आती है। इसके अलावा खराब मौसम के अलावा कटाई में देरी से आपूर्ति पर असर पड़ा है।

Related Articles

Back to top button