रायपुर (cgvarta.com) राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) राष्ट्रपुत्र हैं, महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने शुक्रवार को ये बातें कही। वे रायपुर में राहुल गांधी की संसद सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस की प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) की संसद सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देशभर में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इस कड़ी में रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सत्य नारायण शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है।
Rahul Gandhi News ने हिला दी मोदी सरकार की नींव
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी वैसे ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नींव हिला दी है। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी। अंग्रेजों के समय आंदोलन हुए थे। आजादी के बाद भी आंदोलन हुए। आज फिर आंदोलन हो रहे हैं। पहले भी जीत हुई और अब भी होगी।
केंद्र सरकार को सबक सिखाएगी जनता
शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को कुचलने वाली केंद्र सरकार को जनता सबक सिखाएगी। विधायक शर्मा ने कहा कि षड्यंत्र कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) की सदस्यता को रद्द किया गया। केंद्रीय मंत्री संविधान की गरिमा को तार-तार कर रहें है। राहुल गांधी के अडानी पर सवाल ही अपराध हो गई। राहुल ने किसी समुदाय या व्यक्ति विशेष या ओबीसी के नाम से कोई बात नहीं की।
लोकतंत्र का गला घोट रही बीजेपी सरकार
लोकतंत्र की गला घोटने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है। जो अंग्रेजों ने नहीं, किया उससे ज्यादा षड्यंत्र बीजेपी कर रही है। अडानी यदि पाक साफ है, तो सवालों का जवाब दें। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के पास जाएगी।