अमेरिका में 19 अगस्त को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनेंगे डेमोक्रेट्स
अमेरिका में 19 अगस्त को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनेंगे डेमोक्रेट्स
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इन्कार करने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी नए उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय समिति डीएनसी के अध्यक्ष जैमी हैरिसन ने कहा कि पार्टी नवंबर में होने वाले आम चुनावों के लिए राष्ट्रपति पद के नए उम्मीदवार का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत करेगी। 19 अगस्त को शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी के चार हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे और चुनाव के लिए नए उम्मीदवार का चयन करेंगे।
डीनएसी के अध्यक्ष हैरिसन ने कहा कि हमें नए उम्मीदवार के चयन पर ध्यान देना है। इसके लिए आने वाले दिनों में पार्टी पारदर्शी और व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाएगी। हम ऐसे उम्मीदवार के लिए एकजुट होंगे जो नवंबर में होने वाले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा सके। यह प्रक्रिया पार्टी के नियमों के तहत होगी। हमारे प्रतिनिधि अमेरिका की जनता के सामने बेहतर उम्मीदवार लाने के प्रति काफी गंभीर हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि इस मु्द्दे को एकजुट होकर हल करेंगे और नवंबर में जीत हासिल करेंगे। जैसे ही हम पार्टी के नए उम्मीदवार का औपचारिक रूप से चयन कर लेंगे, वैसे ही अपने मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे। जिसमें लागत कम करना, स्वतंत्रता की रक्षा, सभी लोगों के अधिकारों की रक्षा, तानाशाही से लोकतंत्र को बचाना शामिल है। यह मुद्दे हमने पहले भी अमेरिका की जनता के सामने रखे हैं और रखते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बीते चार सालों में राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा की गई प्रगति के लिए अमेरिका की जनता उनकी आभारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अगले चार साल उनकी मशाल और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतर उम्मीदवार का चयन करेंगे और नवंबर में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति चुनेंगे।