बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा/शराबध/नशीली पदार्थ बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार एनडीपीएस एक्ट संबंधी अपराध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में 24 मार्च को मुखबीर की सूचना पर गांजा तस्करी के आरोपी 01. विष्णु कांत सिंह 02.सौरभ यादव उर्फ पंकज 03. सचिन उर्फ मोंटी निवासी उत्तरप्रदेश के संयुक्त कब्जे से टाटा नेक्सान कार क्र.CG 04 LZ 3844 के पीछे सीट एवं डिक्की में रखे अलग-अलग ब्राउन कलर का पैकेट प्रत्येक पैकेट में 01-01 किलोग्राम गांजा कुल 102 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपीगण विष्णु कांत सिंह 02. सौरभ यादव उर्फ पंकज 03. सचिन उर्फ मोंटी निवासी उत्तरप्रदेश को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। उक्त आरोपीयो से पुछताछ के दौरान गांजा मुहैया कराने वाले अंतर्राज्यीय गांजा सप्लाई करने वाले बरगढ़ उडीसा के निवासी क्षीरसागर साहू तथा बलांगीर उडीसा निवासी फ्रांसीस कुम्हार है और उनसे मादक पदार्थ गांजा खरीद कर उत्तरप्रदेश में फुटकर में बेचते है प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, शहर एवं एसीसीयु प्रभारी श्री अनुज गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा तथा एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी श्री सिध्दार्थ् बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर केंवट के नेतृत्व में उक्त प्रकरण में मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले बरगढ़, उडीसा के क्षीरसागर साहू के सकुनत पर बिलासपुर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी करते हुए गांजा विक्रेता 01. क्षीरसागर साहू पिता धींगरा साहू उम्र 39 साल साकिन नीलाकर थाना पाईकपाल जिला बडगढ़ उडीसा 02.फ्रांसीस कुम्हार पिता ललित कुम्हार उम्र 32 साल साकिन लोहासिंघा थाना लम्हा जिला बलांगीर, उडीसा को विधिवत् अभिरक्षा में लेकर थाना कोनी जिला बिलासपुर लाकर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा ए थाना प्रभारी किशोर केंवट और स्टाफ़ की सराहना की है ।