अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं। इस समारोह में फिल्मी कलाकारों के साथ कई विदेशी हस्तियों ने भी शिरकत की है। आज कार्यक्रम का तीसरा दिन है।फिल्म ‘रा वन’ का ‘छम्मक छल्लो’ गाना गाकर सुर्खियों में आए सिंगर एकॉन किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। सिंगर होने के साथ ही एकॉन प्रोड्यूसर, लेखक, बिजनसमैन और अभिनेता भी हैं। एकॉन का पहला एल्बम ‘ट्रबल’ था लेकिन उनको पहचान ‘लॉक्ड अप’ से मिली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में अपने सुरों का जादू चलाने के लिए एकॉन जामनगर पहुंच चुके हैं।