रायपुर। गरियाबंद जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ विद्यालय राजिम में किया गया। इस अवसर पर शासकीय आदर्श सोहागपुर मिडिल स्कूल विकासखण्ड गरियाबन्द के शिक्षिका गीता शरणागत का सम्मान उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में किया गया। शिक्षा विभाग जिला गरियाबन्द द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रोहित साहू विधायक राजिम थे. इनको पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलम अवार्ड शवित्री फुले राष्ट्रीय अवार्ड बेस्ट टीचर ऑफ़ था इयर 2018 सम्मान मुख़्यमंत्री मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण एवं ज्ञानदीप पुरस्कार, अक्षय शिक्षा अलंकरण सहित कई सारे सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.