Featureराष्ट्रीयव्यापार

जल्द सस्ती हो सकती है खाने-पीने की वस्तुएं, आरबीआई का बड़ा संकेत…

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की सदस्य ने जताई उम्मीद

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (rbi) से अच्छी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि इस साल महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल सकती है।

खानेपीने से लेकर सभी तरह के सामान सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही है। आरबीआई (rbi) की मौद्रिक नीति समिति की सदस्य आशिमा गोयल ने रविवार को कहा कि इस साल मुद्रास्फीति में कमी आने की उम्मीद है।

कीमतों में वृद्धि की दर

उन्होंने कहा कि एक लचीली मुद्रास्फीति लक्षित व्यवस्था के साथ-साथ आपूर्ति-पक्ष की कार्रवाई ने दूसरे देशों की तुलना में कीमतों में वृद्धि की दर को कम रखा है। गोयल ने कहा कि भारत ने पिछले तीन वर्षों में काफी लचीलापन दिखाते हुए चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। उन्होंने कहा, ‘मुद्रास्फीति दर के साल भर में नीचे आने की उम्मीद है।’

Related Articles

Back to top button