
बीजापुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर जिले के दुर्गम नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के चीफ दिलीप वेंडजा, एक महिला नक्सली समेत कुल चार माओवादियों को मार गिराया गया है। कार्रवाई डीआरजी जवानों और अन्य सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली लीडर पापा राव के साथ बड़ी संख्या में माओवादी नेशनल पार्क क्षेत्र में मौजूद हैं। इनपुट मिलते ही डीआरजी और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।सुरक्षाबलों के जवाबी एक्शन में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और वे मौके से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मृतकों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।
पापा राव के प्रभाव क्षेत्र में मुठभेड़
जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई, वह खूंखार नक्सली पापा राव का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। पापा राव नेशनल पार्क एरिया का इंचार्ज है और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता सदस्य बताया जाता है। यदि इस ऑपरेशन में पापा राव मारा जाता, तो नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगता।
मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ दो एके-47 राइफल, अन्य हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।




