कवर्धा। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन को उपहार (GIFT) दिए जाते हैं। लेकिन कबीरधाम में यही उपहार दूल्हे की मौत का कारण बना। जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र निवासी हिमेंद्र मरावी की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी में उसे किसी ने होम थिएटर उपहार (GIFT) स्वरुप दिया था। और वही होम थिएटर उसकी मौत का कारण बना।
GIFT में मिला था होम थिएटर
जानकारी के मुताबिल शादी के दो दिन बाद हिमेंद्र मरावी अपने परिवार वालों के साथ नए GIFT में मिले होम थिएटर को टेस्ट कर रहा था, कि अचनाक उसमे जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि हिमेंद्र मरावी की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके से खपरैल वाले घर के परखच्चे उड़ गए, दिवाले ढह गई। धमाके की चपेट में परिवार वाले भी आए। हिमेंद्र का भाई राजकुमार मेरावी सहित 7 परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस धमाके से आसपास रहने वाले भी सकते में आ गए। आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाय गया, जहां गंभीर रूप से घायल राजकुमार मेरावी ने दम तोड़ दिया। वहीं 6 लोगों का इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में दशहत का माहौल है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जनाकरो का कहना है कि होम थिएटर में इतना भयानक विस्फोट सम्भव नही कि घर के परखच्चे उड़ जाय। हादसे और विस्फोटक की तीव्रता के चलते लोग होम थिएटर में विस्फोटक सामग्री से विस्फोट किये जाने की संभावना जताते हुए मामले को नक्सली घटना से जोड़ कर देख रहे हैं। हालाकि पुलिस का घटना को लेकर अभी तक कोई अधिकृत बयान नही आया है। बहरहाल पुलिस मामले की गभीरता से जांच कर रही है।